शिमला टाइम
प्रदेश में कल से विधानसभा बजट सत्र का आगाज होने वाला है।इसे लेकर के तैयारियां जोरों पर है और सत्र शुरू होने से पहले सत्र की रणनीति बनाने के लिए आज विधानसभा परिसर में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ,माकपा विधायक राकेश सिंह और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल रहे ।
प्रदेश मंत्रिमंडल के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जहां इस बजट सत्र के आगाज को लेकर अपना पक्ष रखा तो वही नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश सरकार पर इल्जाम लगाते नजर आए मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण काल में सरकार पूरी तरह से विफल रही है तो वहीं अब महंगाई का बोझ जनता के कंधों पर डाल दिया है और ऐसे में जो कर्जा प्रदेश सरकार ने लिया है उस कर्ज को को लेकर के अब जयराम ठाकुर नई बात कह रहे हैं कि यह कर उन्होंने पुराना कर हटाने के लिए लिया है।
वहीं माकपा विधायक राकेश सिंघा भी इस बैठक के बाद अपना पक्ष रखते नजर आए जहां उन्होंने कहा कि जब चर्चा के लिए मौका मिला है तो ऐसे में चर्चा खुलकर होनी चाहिए और उन सभी विषयों पर चर्चा होनी चाहिए जिसको लेकर के बार-बार सवालात किए जाते हैं।