शिमला टाइम
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया। महासंघ ने 6 मार्च को बजट में ओल्ड पेंशन को बहाल करने की मांग की है। पुरानी पेंशन बहाल नही की जाती है तो महासंघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि संघ को उम्मीद है की 6 मार्च को पेश होने वाले बजट में सरकार उनकी मांग को पूरी करेगी। संघ पिछले 5 सालों से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकार से मांग कर रहा हैं लेकिन अभी तक सरकार नहीं जागी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 6 मार्च को पेश होने वाले बजट में पुरानी पेंशन की बहाली नहीं करती है तो कर्मचारी महासंघ 7 मार्च से शिमला में क्रमिक अनशन पर बैठ जाएगा जो पूरे सत्र जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाल नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।