शिमला टाइम, शिमला
25 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। शिमला में हुई कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में कांग्रेस विधायकों, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने सरकार को दो साल में फैल होने के आरोप लगाए हैं।कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस के विधायक बजट सत्र के सरकार को फर्जी डिग्री आबंटन, महंगाई, सीमेंट के बढ़े दाम, नई आवकारी नीति, बेरोजगारी, इन्वेस्टर मीट के दौरान पैसे का दुरुपयोग और जनता के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा।पिछले दो साल के दौरान विपक्ष ने सरकार को बैकफुट पर लाया है।जयराम सरकार प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है जमीनी स्तर पर एक भी कार्य नहीं हो रहा है।
2020-02-24