शिमला टाइम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त 6 दिवसीय दौर पर मंगलवार को शिमला पहुंचे। पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि वे देवभूमि हिमाचल की जनता का नमन करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहलु गांधी ने उन्हे ये दायित्व सौंपा है कि जिस तरह हिमाचल में कांग्रेस के सभी नेतागण, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे, उनके साथ मिलकर वह भी पार्टी को मजबूती दिशा में काम करें। उन्होंने कहा िक वह कांग्रेस के एक छोटे से सैनिक है और सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी को मजबूत करेंगें। राजीव भवन पहुचने के बाद उन्हांने संगठन से जुडे मुदृदों पर चर्चा की। इसके साथ ही उनका विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ भी बैठक करेंगे। आगामी 5 दिनों में वे प्रदेश से लेकर ब्लाॅक स्तर के पदाधिकारियों, विधायकों सहित अग्रणी संगठनों क प्रमुखों से बैठक करेगें।