शिमला टाइम
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता व मन्त्री द्वारा शिक्षको के लिए हाल ही मे दिए गए एक बयान को कांग्रेस खेदजनक मानती है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री द्वारा ऐसे बयान से भाजपा के दोहरे चरित्र का पता चलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति ऐसी बयानबाजी से बच्चों के लिए अच्छा संदेश नहीं जाता है। मंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राठौर ने बताया कि भाजपा द्वारा आए दिन कांग्रेस पर लगाए जाने वाले गुटबाजी के आरोप निराधार है और कांग्रेस पार्टी हर एक मंच पर एकजुट है। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बताया कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी उपचुनावो के लिए विस्तृत चर्चा के लिए कल से धर्मशाला मे दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर मे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा काग्रेस ब्लॉक स्तर तक विभिन्न शिविर आयोजन करेगी।