शिमला टाइम
किन्नौर जिला में सांगला के निकट बटसेरी में चट्टानें गिरने के कारण रविवार दोपहर 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। चट्टानें गिरने के कारण पुल पूरी तरह तबाह हो गया वहीं सड़क भी पूरी तरह से बाधित हो गई है।
पहाड़ी के ऊपर से पिछले दो दिनों से पत्थरों का गिरना जारी था। रविवार दोपहर को जैसे ही पत्थर गिरे उसकी चपेट में पर्यटकों से भरा एक वाहन एच आर – 55 ऐ जी – 9003 आ गया। जिसमें ड्राइवर सहीत 11 पर्यटक सवार थे। जिनमे से 8 पर्यटको की मृत्यु मौके पर ही हो गई जबकि एक पर्यटक की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई ।
मृतकों में 4 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल है। ये सभी पर्यटक शनिवार शाम दिल्ली से छितकुल पहुँचे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त आबिद सादिक हुसैन ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आर राणा भी उनके साथ थे।
घायलों को उपचार के लिये सांगला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपने की व्यवस्था की जा रही है।
चट्टानें गिरने से एक पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है. पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
वहीं राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है।