वीसी के सेवा विस्तार और छात्रों के मुद्दों को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, NSUI और पुलिस में हुई झड़प

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को सरकार द्वारा सेवा विस्तार देने को लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताया है। इसको लेकर आज एनएसयूआई ने चौड़ा मैदान से लेकर यूनिवर्सिटी तक छात्र आक्रोश रैली निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी का घेराव किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक अयोग्य व्यक्ति को यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया है और अब सेवा विस्तार दे दिया गया है।एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एचपीयू प्रशासन अभी तक 2015 के छात्रों के लिए रिएसेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में आरएसएस के लोगों की बैक डोर एंट्री भी वीसी करवा रहे हैं जो बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ है। एचपीयू प्रशासन छात्रों के पेपर भी आउटसोर्स पर चेक किए जा रहे हैं। छात्रों के मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है इसलिए मजबूरन आज यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *