शिमला टाइम
जिला शिमला के सभी होटल व्यवसायी अपने होटलों में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी की गई सलाह सूचना पट्ट में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने होटल व्यवसासियों के साथ कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में विभिन्न होटलों में जांच कार्य आरम्भ कर दिया गया है और इस संबंध में अनियमितता पाए जाने पर होटल मालिक के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले देशों जिनमें चीन, जापान, हांेगकोंग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, इरान और नेपाल शामिल हैं से आने वाले पर्यटकों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सम्भावित पर्यटकों की सूचना 104 व 1077 नम्बर पर दें। होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस संबंध में जानकारी और जागरूकता प्रदान की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को दस्ताने तथा संरक्षित सामान की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि होटल मालिक विदेशी पर्यटकों से सभी जानकारियों एकत्र करने के लिए सौहार्दपूर्ण व्यवहार प्रदर्शित करें।
उन्होंने कहा कि सभी होटलों में समुचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए होटल मालिकों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी को सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र चैहान, जिला पर्यटन अधिकारी कंचन बेदी, जिला निगरानी अधिकारी डाॅ. राकेश भारद्वाज, शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद और टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिन्द्र सेठ, लैंड मार्क होटल से राजीव अग्रवाल तथा आॅबराय सिसल के महा प्रबंधक अमरदीप सिंह उपस्थित थे।