शिमला टाइम
प्रदेश के बागवानी मंत्री द्वारा बागवानों को सेब को मंडियों के बजाय गाड़ियों में लेकर खुले में बेचने की सलाह पर कांग्रेस भड़क गई और बागवानी मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग की है । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सेब की आर्थिकी पर बहुत बड़ा संकट खड़ा हुआ है और दस दिन से सेब के दाम काफी गिर गए है। इस संकट की घड़ी में बागवानी मंत्री कही नजर नही आ रहे है और न ही बागवानों की सुध लेने मंडियों में गए। वही अब बागवानों से वे मजाक कर रहे है। मंत्री अदानी आढ़तियों से बात करके अच्छे दाम दिलाने की जगह बागवानों को गाड़ियों में सेब भर कर सड़को के किनारे बेचने की सलाह दे रहे है जोकि किसी भी सूरत में सही नही है। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री को बागवानी के बारे में कोई जानकारी नही है ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए ऐसे मंत्री को पद से हटाना चाहिए।बागवानों की मदद करने के बजाय वे बागवानों के साथ मजाक करने में लगे है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से हो बागवानों के हितों की लड़ाई लड़ रही है और आज भी अदानी के सीए स्टोर के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया है और आने वाले समय मे भी अपना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।