हिमाचल की सियासत में केंद्रीय हाइकमान का तीसरा बड़ा फैसला, इंदु गोस्वामी जाएंगी राज्यसभा

शिमला टाइम

हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष इंदू गोस्वामी का नाम फाइनल हो गया है। केंद्रीय हाइकमान ने ऐन मौके पर इंदू गोस्वामी का नाम आगे किया है। हालांकि प्रदेश भाजपा चुनाव समिति ने राज्यसभा सदस्य के लिए पूर्व पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, महेंद्र पांडे तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर कुलदीप चंद अग्निहोत्री का पैनल भेजा था। केंद्रीय हाइकमान ने चुनाव समिति के नामों को दरकिनार करते हुए इंदू गोस्वामी का नाम तय कर प्रदेश को भेजा है। इस आधार पर अब इंदू गोस्वामी 13 मार्च को हिमाचल की खाली हो रही राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

गौर हो कि इंदू गोस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे, उस दौरान इंदू गोस्वामी प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय थीं। उस समय इंदू गोस्वामी बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट की प्रबल दावेदार रहीं थी। धूमल सरकार में वह महिला आयोग की अध्यक्ष बनाई गई थी। पिछले विधानसभा चुनावों में इंदू गोस्वामी को शांता कुमार की नाराजगी के बावजूद पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया था। चुनाव हार जाने के बावजूद इंदू गोस्वामी को भाजपा में बराबर त्वज्जो मिलती रही। बहरहाल अब इंदू गोस्वामी विप्लव ठाकुर की जगह राज्य सभा के लिए दिल्ली जाएंगी। रोचक है कि केंद्रीय हाइकमान ने अपने स्तर पर हिमाचल का यह तीसरा बड़ा सियासी फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *