शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डाॅ. सुरेन्द्र एस. घोंकरोकटा ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के अपने पोषण मानक हैं। उन्होंने लोगों को पोषण सुरक्षा के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने पोषण और खाद्य सुरक्षा के विभिन्न मुददों पर चर्चा की और कहा कि आयोग ने प्रदेश के लिए इससे सम्बन्धित नीति का प्रारूप तैयार किया है।
डाॅ. सुरेन्द्र ने कहा कि नीति तैयार करने के दौरान आयोग ने समेकित दृष्टिकोण अपनाया है, जिसके तहत अन्य विभागों जैसे कृषि, पशु पालन और स्वास्थ्य विभाग की भागीदारी सुनिचित की गई है।
गैर सरकारी सदस्य रमेश गंगोत्रा व प्रेम चैहान और सरकारी सदस्य ज्योति राणा, हेमिस नेगी, के.आर. सैजल और अनिल चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
2021-09-09