शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में स्कूल 21 सितंबर तक बन्द रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह तक स्कूलों को बन्द रखने का फ़ैसला लिया है।
राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से स्कूल बंद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है। इस पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब कोरोना के मामले कम होने शुरू हुए है लेकिन पड़ोसी राज्यों से अब तक भी हिमाचल में ज्यादा कोरोना के मामले है, गोविंद ठाकुर ने कहा की हम स्कूल खोलने को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं की जाएगी, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।