27 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट में 8 हजार मल्टी टास्क वर्कर्स को भरने की भी मंजूरी

शिमला टाइम

27 सितंबर से स्कूलों को खोलने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सप्ताह के पहले 3 दिन 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आएंगे। जबकि अगले 3 दिन 9वीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं लगेगी। 8 हजार पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर को भरने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थी वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को विद्यालयों में उपस्थित होंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी।

मंत्रिमण्डल ने पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर्ज पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चत्तर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है। इस नीति के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीनों के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह मानदेय इन बहुद्देशीय कार्यकताओं को प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *