शिमला टाइम
दिवाली को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये हैं और इस पर्व को लेकर लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। दीपावली में किसी भी तरह की आगजनी की घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग शिमला ने भी पूरी तैयारियां कर दी और दो शिफ्टों में फायर ब्रिगेड के जवानों की ड्यूटी लगा दी है।

फायर डिविजनल ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि दिवाली के मौके पर अक्सर आगजनी की घटनाएं पेश आती हैं। जिससे निपटने के लिए फायर ब्रिगेड इस बार काफी अलर्ट मोड़ पर है।अग्निशमन विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा जा सके।