राहुल गांधी के पास पंहुचा विजय सेन स्कूल मंडी को तोड़कर मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग मॉल बनाने का घोटाला

शिमला टाइम

विजय सेन स्कूल मंडी को तोड़कर मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग मॉल बनाने का मामला अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास पहुंच गया है। सालों से इस मामले में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौरा पहुंचे राहुल गांधी के समक्ष ये मामला उठाया। उन्होंने सुरक्षा घेरे में चल रहे राहुल को आवाज़ देकर कहा कि ” राहुल सर-राहुल सर- जयराम ठाकुर जी ने बच्चों का स्कूल तोड़ा है मंडी में” जिस पर सामने से जवाब आया “सुन लिया सुन लिया।” ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार मामले पर हरकत में आएगी।

राहुल गांधी द्धारा भारत जोड़ो यात्रा के हिमाचल इंदौरा में पहुंचने पर राहुल गांधी से मंडी में भाजपा द्वारा बर्बाद किए गए गरीबों के बच्चों तथा बालिकाओं के सरकारी स्कूल को बचाने हेतु रजनीश शर्मा अधिवक्ता एवम राष्ट्रीय संयोजक टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच के नेतृत्व में मंडी की ऐतिहासिक धरोहर व प्रदेश के प्रथम कन्या प्राथमिक विद्यालय U ब्लॉक को तोडकर मल्टीलेवल पार्किंग तथा शॉपिंग कंपलेक्स बनाने के
पूर्व भाजपा सरकार तथा मंडी के विधायक के रिश्तेदार को सरकारी राजा द्वारा दान में दी गई जमीन को बेचने के मामले में न्यायिक जांच की मांग उठाई।
बिलासपुर के अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश शर्मा ने पूर्व भाजपा सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर और मंडी के भाजपा विधायक अनिल शर्मा की मिलीभगत से मंडी में कन्या विद्यालय U ब्लॉक सरकारी स्कूल के ऐतिहासिक भवन और खेल मैदान को बर्बाद करने के सनसनीखेज घोटाले के मामले में मंडी स्कूल बचाओ अभियान के तहत बच्चों के स्कूल बचाने और स्कूल मामले में न्यायिक जांच की मांग को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाया गया। राहुल गांधी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विजय सेन स्कूल मंडी बचाओ अभियान समिति के संयोजक रजनीश शर्मा को आश्वस्त किया कि इस मसले पर जरूरी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
रजनीश शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उपरोक्त सरकारी स्कूल के जमीन घोटाले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी के विधायक अनिल शर्मा की संदिग्ध भूमिका रही है। जिन्होंने असंवैधानिक रूप से शिक्षा मंत्री को बर्बाद कर बच्चों से उनका खेल मैदान छोड़कर मंडी के विधायक के रिश्तेदार ठेकेदार को बेच दिया था, इस संवेदनशील विषय को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न नेताओं राहुल गांधी, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, विक्रमादित्य सिंह PWD & sports मिनिस्टर, कन्हैया कुमार, योगेंद्र यादव इत्यादि से मिलकर इस विषय पर बच्चों की स्कूल बचाने के अभियान को समर्थन करने तथा इस महा घोटाले में शामिल नेताओं अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच करवाने की मांग को उठाया है, ताकि भविष्य में कोई भी नेता और राजनीतिक पार्टियों के लोग सरकारी संस्थानों को बेचकर अपनी पार्टी के चाटुकार को फायदा पहुंचाने की कोशिश ना कर सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *