शिमला टाइम
प्रदेश के तीन अस्पताल आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक में सभी ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी तक कम करने और 50 फ़ीसदी आएंगे उनको भी अलग-अलग शिफ्टों में दफ्तर बुलाने का निर्णय लिया है जिसकी वजह से दफ्तरों में ज्यादा लोग एक वक्त में इकट्ठे ना हो।
आरडी धीमान ने यह भी कहा कि अभी तक 1030 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 115 लोग हिमाचल प्रदेश से बाहर भेजे जा चुकें है।
प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद है ।स्वास्थ्य सचिव ने मान कि देश में कुछ जरूरी सामान की किल्लत हैै लेकिन कमी को पूरा किया जाएगा। पीपी किट सभी ज़िला अस्पतालों को दिए गए हैं।