शिमला टाइम
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र को स्थगित करने पर अभी फिलहाल सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है । शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस मामले पर फिलहाल निर्णय नहीं हुआ। हालांकि विपक्ष ने सरकार को बजट पेश कर आगामी सिटिंग अगले सत्र में करने का सुझाव सरकार को दिया है । नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले सामने आए है ऐसे में सरकार यदि बजट पास होने के बाद विधानसभा को स्थगित करना चाहती है तो विपक्ष को इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
मुकेश ने कहा कि बजट पास होने के बाद सामान्य सिटिंग है और उन्हें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी लगाया जा सकता है। हालांकि ये फैसला सरकार का है वो किस तरह से फैसला लेती है लेकिन सदन की कार्यवाई शुरू होने से पहले पूरे विधानसभा को सेनेटाइज करना होगा ।
क्योंकि अधिकतर लोग से बाहर से आ रहे है ऐसे में सदन को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाना चाहिए ।बता दें सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है और 26 मार्च को चर्चा के बाद वोट से बजट पास होना है और उसके बाद सामान्य बैठके होनी है । लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार अब सत्र छोटा कर सकती है।