शिमला टाइम
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया ) हिमाचल प्रदेश ने देश में चल रहे गंभीर कोरोना वॉयरस के दौरान होने वाले जनता कफर्यू के दौरान सही जिम्मेदाराना व तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करने का आहवान प्रदेश के पत्रकारों से किया है। पत्रकार यूनियन ने कहा कि आज भी भारत के लोग मीडिया पर बहुत ही ज्यादा विश्वास करते हैं। एनूयजे इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल हैडली, महामंत्री किशोर कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन शर्मा, सह सचिव व महिला विंग की अध्यक्षा सीमा शर्मा, महासचिव मीना कौंडल, उपाध्यक्ष प्रीति मुकुल ने कहा कि वैसे तो जनता कफर्यू के दौरान सब पत्रकारों को बाहर निकलने की जरुरत नहीं है लेकिन फिर भी जो पत्रकार फील्ड में जाएंगे वो एहतियात जरुर बरतें।
इसमें कवरेज के दौरान जहां मास्क पहनें वहीं सैनीटाईजर जरुर साथ रखें। प्रशासन व पुलिस का पूरा सहयोग करें और अगर किसी की बाईट लेनी ही पड़ जाए तो एक मीटर की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा अपने गले में अपना पहचान पत्र जरुर रखें ताकि किसी भी पूछताछ के दौरान आपकी पहचान साबित हो सके कि आप वास्तव में ही पत्रकार हैं। आर्य ने कहा कि सब पत्रकारों के सोशल मीडीया फेसबुक व टिवटर के अकाऊंट है जिसका प्रयोग संभल कर करें। पत्रकार अपनी वॉल से जो पोस्ट डालते है लोग उस पर सहर्ष ही विश्वास कर लेते हैं। अफवाहें फैलाने के लिए भेजी गई पोस्टों को आगे बिना जाने व सोचे समझें शेयर न करें। उन्होने कहा कि जो भी एडवाईजरी प्रदेश सरकार, डीसी, एसडीएम व तहसीलदार या संबधित जिम्मेदार अधिकारी जारी की जाए उसी को शेयर किया जाए व प्रसारित किया जाए।
कवरेज के दौरान बिना वजह किसी भी अधिकारी व पुलिस प्रशासन से न उलझा जाए कि हम कवरेज करने आए हैं बल्कि राष्ट्र हित में बने नियमों की पालना करें। आप शांतिपूर्वक कवरेज करें तथा इस संकट व विपदा की घडी में सरकार को पूर्ण सहयोग करें और जो भी राष्ट्र हित में दिशा निर्देश हमें आए उसका अक्षरश: पालन करना हमारा कर्तव्य है। प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में जब -जब भी संकट आया तो मीडीया ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इस बार भी देश के चौथे स्तम्भ मीडीया की परीक्षा है जिस पर सब पत्रकारों को खरा उतरना है।