शिमला टाइम
प्रदेश में कल तीन विधानसभा व एक लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। मतदान से पूर्व कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा जीत के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने संदेह जताया है कि भाजपा आज की रात पैसा व शराब का खुलेआम प्रयोग मत को प्रभावित करने के लिए करेगी। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का भी संदेह जताया है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार ने आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई लेकिन आयोग के सुस्त रवैये के चलते कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार थमने के बाद भी आचार सहिंता का उल्लंघन किया जिसकी शिकायत की गई लेकिन आयोग ने कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने कहा कि आज स्वायत्त संस्थाएं दबाव में काम कर रही है। जिससे लोकतंत्र पर खतरा बन गया है। बीजेपी के द्वारा आज की रात भी शराब व पैसे का प्रयोग किया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग हो सकती है। कांग्रेस पार्टी को इसका अंदेशा है। राठौर ने कहा कि कल जनता महंगाई बेरोजगारी व जर्जर कानून व्यवस्था के खिलाफ वोट करेगी। उन्होंने कहा कि 2022 की इबारत इन चुनावों से लिखी जाएगी। चारों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेगी।