SJVN की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की कड़ी में किया जीवी पंत गर्वमेंट कॉलेज, रामपुर बुशहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

शिमला टाइम
केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार “स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” थीम पर आधारित 26 अक्तूबर से 01 नवम्बर तक मनाए जाने वाले सर्तकता जागरूकता सप्ताह की कड़ी में आज शुक्रवार को जीबी पंत गर्वमेंट कॉलेज रामपुर बुशैहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ियों को सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर बनने की महत्ता के बारे में अवगत करवाना था ताकि भविष्य में भारतवर्ष समृद्ध देश के रूप में उभरें ।
इस कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि पीएसआर नेगी रहे । उन्होंने सर्वप्रथम इस आयोजन हेतु एसजेवीएन प्रबन्धन का धन्यवाद किया और बच्चों से आग्रह किया कि एसजेवीएन द्वारा प्रदान किए गए ऐसे मंच का भरपूर फायदा उठाए एवं भारत के भविष्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाने में सराहनीय भूमिका भी अदा करें ।
सर्तकता विभाग की विभाागाध्यक्ष उप महाप्रबन्धक सुरेखा राव, वरिष्ठ प्रबन्धक मीनाक्षी धीमान एवं मितेष यादव एवं सर्तकता विभाग की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया । इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । भाषण-प्रतियोगिता में मोहिन्द्र सिंह ठाकुर, बीएससी वर्ष को प्रथम, रोनी, बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय निकिता, बीए प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार एवं इसके अतिरिक्त अनन्या ठाकुर, आदित्य वर्मा, गार्गी ठाकुर, मुस्कान, वर्षा को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *