शिमला टाइम
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की बैठक शक्तिपीठ चामुंडा माता परिसर में राज्य अध्यक्ष हेमराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य के 9 जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सी श्रेणी एसडीएम कार्यालय में कानूनगो के पद तथा कानूनगों बनने के लिए सेवा काल में छूट देने पर सरकार का आभार प्रकट किया गया।
बैठक में सरकार से मांग की गई कि पटवार खाना, कानूनगो भवनों के रखरखाव, बिजली, पानी, स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने, कानूनगो से नायब तहसीलदार पदोन्नति कोटा बढ़ाने तथा बंदोबस्त कानूनगो को नायब तहसीलदार उन्हीं के विभाग में पदोन्नत करने की मांग की गई।
बैठक में महासचिव संजीव चौधरी राज्य के पूर्व प्रतिनिधि तथा वर्तमान कुल्लू जिला प्रधान युवराज नेगी, ऊना जिला से रविंद्र शर्मा, बिलासपुर से भरत भूषण, हमीरपुर से मीना देवी, सिरमौर से सुदर्शन भट्ट,कांगड़ा से राजेश, गोपाल, भूपेंद्र और मंडी जिला से दीनानाथ, चंबा जिला से दलजीत, संजीव सहित पल्लवी, सीता आदि मौजूद रहे।