भारी बर्फबारी के बीच DC शिमला फील्ड में उतर कर ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

शिमला टाइम

शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोलन, कसौली तक बर्फ के फाहे गिर रहे है। शिमला शहर में भी सुबह से हिमपात जारी है। जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया है। जबकि ऊपरी क्षेत्र तो शेष दुनिया से कट चुका है।

इस भारी बर्फबारी के बीच उपायुक्त शिमला लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज लगातार बर्फबारी के मध्य शहर में छोटा शिमला, खलीनी, पंथाघाटी, मैहली-शोघी बाईपास, टूटू, बालूगंज व टूटीकंडी सड़कों का जायजा। इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्य पर तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लोगों से अपील कि वे गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सड़कों को खुलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और प्रशासन के पास मशीनरी वह लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उप मंडल अधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *