हिमाचल में 8,82,269 शिक्षित बेरोज़गार, 3 सालों में 41,229 को मिला रोज़गार, KVN में 4058 को मिली नौकरी, पढ़ें कहाँ दिया कितना रोज़गार

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश के रोज़गार कार्यालयों में 8,82,269 बेरोज़गारों के नाम पंजीकृत है। जिन्हें रोज़गार की बाट जोह रहे हैं। जबकि पिछले 3 सालों में 15 नवंबर 2021 तक 41,229 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। यह जानकारी विधानसभा बजट सत्र में जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

विधायक रोहित ठाकुर ने सवाल किया था कि प्रदेश के विभिन्न रोज़गार कार्यालयों में कितने शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत है? और पिछले 3 सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया? इसके लिखित उत्तर में उद्योग मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोज़गारों की संख्या 8,82,269 है। जिसमें कांगड़ा में 1,84,381, चम्बा में 64,869, हमीरपुर में 67,947, किन्नौर में 8,493, कुल्लू में 57,526, लाहुल स्पीति में 5300, शिमला में 79,640, सिरमौर में 63630, सोलन में 55,731, ऊना में 69,136, मंडी में 1,66,278 और बिलासपुर जिला में 59,338 बेरोज़गार लोगों के नाम पंजीकृत है।

इसके अलावा यदि 3 सालों में रोजगार प्राप्त करने वालो की बात करें तो हिमाचल के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगमों व बैंक इत्यादि में 41229 को रोजगार मिला है। जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार में 4584 लोगों को रोजगार मिल है। इसमें 4058 भर्तियां अकेले कौशल विकास निगम में हुई है। इसके अलावा हेड ऑफ डिपार्टमेंट में 27,710 लोगों को रोजगार मिल है। जबकि बोर्ड व निगमों में 6295, बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों में 68, शिक्षा बोर्ड व विश्वविद्यालय में 302 तथा प्रदेश के विभिन्न जिला उपायुक्त कार्यालयों में 2270 लोगों को रोज़गार मिला है।

पढ़ें कहाँ दिया कितना रोज़गार….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *