शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक SR मरडी ने कहा है कि प्रदेश के लोगों ने अब तक लॉक डाउन को काफी सफल बनाया है जिसकी बदौलत प्रदेश में कोरोना की कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने में सरकार कामयाब रही है। साथ ही लोगों ने लॉक डाउन में दी जानी वाली ढील को भी 3 के बजाये 2 घंटे की ढील देने की बात कही है जो दिखाता है कि लोग कोरोना की जागरूकता को दिखाता है। प्रदेश में इस वख्त 21 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जो सभी तबलीगी जमात के लोग है और इनसे 293 जो फर्स्ट कांटेक्ट में लोग आये थे उनको क़वारन्टीन किया है जबकि कुल 626 लोग क़वारन्टीन पर है। साथ ही 20 एफआईआर 97 तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ की है जिन्होंने गलत जानकारी प्रशासन को दी है ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कारवाई की जाएगी। आजकल ऑनलाइन खरीददारी बढ़ रही और इसमें काफी धोखा धडी की जा रही है इसलिए लोग काफी सावधानी से खरीददारी करे और पूरी छानबीन करके की ऑनलाइन पर्चेजिंग करें।
इसके अलावा इन दिनों एनजीओ और कई संस्थाए कोविड फण्ड नाम से खाते बनाकर दान करने के लिए लोगों से आग्रह कर रहे है जिसमें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है जिससे लोगों के साथ धोखा न हो। डीजीपी एसआर मरडी ने लोगों से ऐसी संस्थाओं के बजाय प्रधानमंत्री कोविड 19 राहत कोष और मुख्यमंत्री कोविड19 राहत कोष में ही दान करने की अपील की है।साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर doe’s और dont do,es के कई मैसेज सामने आ रहे हैं लोग केवल सरकारी वेबसाइट द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देश का पालन करे बाकियों का नहीं।