शिमला टाइम
शिमला शहर में पानी कूड़ा बिजली जैसी समस्याओं को लेकर नागरिक सभा भाजपा शासित नगर निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है मंगलवार को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में नागरिक सभा द्वारा अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लोगों ने हिस्सा लिया । अधिवेशन में शिमला नागरिक सभा ने वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाने का फैसला लिया और नगर निगम और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति भी तैयार की गई।
नागरिक सभा शिमला के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि शहर में समस्याओं को लेकर आज अधिवेशन बुलाया गया है जिसमें समस्याओं को लेकर चर्चा की जा रही और आगामी रणनीति तैयार की जाए जा रही है उन्होंने कहा कि जब से उनके निगम पर भाजपा काबिज हुई तब से शहर के लोग काफी परेशान है पानी के भारी भरकम बिल लोगों को थमाया जा रहे हैं कूड़े के बिलों में हर साल वृद्धि की जा रही है। इसके अलावा शहर की निजी स्कूलों को लूटने की खुली छूट दे दी गई है। इसके खिलाफ आज रणनीति तैयार की जा रही है और फैसला लिया गया है कि वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी और नगर निगम और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और नगर निगम चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है।