HRTC के 1327 ड्राइवर-कंडक्टर होंगे नियमित, अप्रैल तक पीसमील वर्कर लाए जाएंगे कॉन्ट्रैक्ट पर, परिवहन मंत्री ने IGMC से चंडीगढ़ PGI के लिए टेम्पो ट्रेवलर को दिखाई हरी झंडी

शिमला टाइम

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आईजीएमसी शिमला से चण्डीगढ़ पीजीआई के लिए 25 सीटर टैंपो ट्रेवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टैंपो ट्रेवलर से शिमला से पीजीआई चण्डीगढ़ जाने वाले मरीजों के साथ-साथ आम लोगों को भी आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन मंत्री ने एचआरटीसी की बीओडी में हुए फैसलों की भी जानकारी दी।

बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बीओडी में अप्रैल 2022 तक सभी पात्र पिसमील वर्कर को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने का निर्णय लिया है। वन्ही एचआरटीसी के 1327 ड्राइवर कंडक्टर को नियमित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी रिटेल आउटलेट से डीजल ले रहा है जिससे 33 लाख का रोजाना फायदा हो रहा है। कोविड काल मे एचआरटीसी को एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है बावजूद इसके एचआरटीसी 90 से ज्यादा घाटे के रूटों पर जनसेवा के लिए बसें चला रहा है। वन्ही उन्होंने बताया कि बीते कल ही 15 निवेशकों के साथ 810 करोड़ का एमओयू भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *