शिमला टाइम

प्रदेश का सब से बड़ा अस्पताल आई.जी.एम.सी. अब कोरोना फ्री हो गया है। यहां अब एक भी मरीज कोरोना का भर्ती नहीं है। मार्च 2020 के बाद से आई.जी.एम.सी. में लगातार कोरोना के मरीज भर्ती होते रहे हैं, लेकिन पहली बार यहां ऐसा समय देखने को मिला कि कोरोना के मरीज भर्ती नहीं हैं। इन दिनों ऐसा नहीं कि कोरोना के टैस्ट नहीं हो रहे हैं। कोरोना के टैस्ट हो रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के मामले काफी ज्यादा कम हो गए हैं। जिससे मरीजो के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
हालांकि डाक्टरों ने लोगों को ये निर्देश दिए हैं कि भले ही आई.जी.एम.सी. कोरोना फ्री हो गया है, लेकिन लोगों को अभी भी नियमों की पालना करनी जरूरी है। लोग पहले की तरह मास्क लगाएं व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने कहा कि 2020 के बाद आईजीएमसी में लगातार कोरोना के मरीज भर्ती होते रहे और यहां पर पूरे प्रदेश से मरीज लाए गए थे लेकिन अब 24 मार्च से आईजीएमसी अस्पताल में एक भी मरीज दाखिल नहीं है । उन्होंने कहा कि हालांकि अभी कोरोना संक्रमण को अनदेखा नहीं किया जा सकता है अभी भी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
यहां पर कोरोना काल में मरीजों के ऑप्रेशन तक नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं आधे से ज्यादा स्टाफ भी कोरोना के मरीजों के लिए लगाया गया था। अब जो स्टाफ कोरोना मरीजों को देख रहा था वह स्टाफ बाकी बीमारी के मरीजों के लिए लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *