शिमला टाइम, बिलासपु
पीजी कॉलेज बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है।
उन्होने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती परंतु खेल अनुशासन में खेला गया हो यह महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है इसके साथ ही एक-दूसरे की सस्ंकृति तथा अन्य महत्वपूर्ण बातों को सीखने का भी अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए बनाए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बिलासपुर जिला से अनेक ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने खिलाडियांे से खेल क्षेत्र में भी भविष्य बनाने का आहवान किया।
इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता मंे राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर उपविजेता रही।