शिमला टाइम, मंडी
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की तर्ज पर मंडी का डीसी ऑफिस भी पेपरलेस (कागज रहित) होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अगले 4 महीनों में डीसी ऑफिस पेपरलेस होगा और तमाम सरकारी कार्य डायरी से लेकर डिस्पैच, नोटिंग, ड्राफ्टिंग, फाईलिंग तथा विभिन्न प्रकार के पत्राचार तक ई-ऑफिस प्रणाली के जरिए किए जाएंगे।
उन्होंने सोमवार को संबंधित अधिकाकरियों के साथ बैठक करते हुए ई प्रणाली को जल्द पूरी तरह लागू करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि इसके लिए एनआईसी ने खास सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि डीसी ऑफिस के सभी अनुभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को डिजिटल व्यवस्था के अनुरूप जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से सभी अनुभाग ई प्रणाली से जुड़ेगें और जनवरी 2020 तक ऑफिस में कागज का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इससे कार्य में दक्षता व व्यवस्था मेें पारदर्शिता आएगी तथा पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।