शिमला टाइम
मंडी के प्राथमिक कन्या विद्यालय के एतिहासिक भवन व खेल परिसर को तोडऩे का मामला भाजपा हाई कमान दिल्ली जगत प्रकाश नड्डा के पास पहुंच गया है। यहां पर खेल परिसर को तोड़कर पार्किंग और मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।
टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं अधिवक्ता रजनीश शर्मा का कहना है कि मंडी के प्राथमिक कन्या विद्यालय का ऐतिहासिक भवन व खेल परिसर तोड़कर पार्किंग और मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने का संवेदनशील मामले में भाजपा हाई कमान दिल्ली जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी के साथ तथ्यों से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा से मांग उठाई की स्कूल के खेल परिसर में मल्टी पर्पज स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कल्चरल इंडोर स्टेडियम का तीन स्कूलों के हजारों बच्चों के खेलों व शारीरिक विकास के लिए निर्माण करवाने की मांग उठाई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले पर पूरी जानकारी एकत्रित कर समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 23 सितंबर 2021 में स्वत संज्ञान लेकर मामले को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर चुका है। सर्वोच्च न्यायालय ने प्राइमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश को निर्देश जारी किए थे कि जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जा सके। रजनीश का कहना है कि पिछले लगभग 8 महीनों से अधिक समय से कन्या विद्यालय के छात्र व अभिभावक स्कूल को बचाने के लिए अधिकारियों नेताओं और न्यायालयों में न्याय के लिए धक्के खा रहे हैं, जोकि प्रदेश सरकार के जनविरोधी व छात्र विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है, जिसमें सरकार ने शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत 1 से 14 साल तक की बालिकाओं को अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्कूल कैंपस के अंदर व्यवसायिक परिसर तथा पार्किंग का निर्माण करने का असंवैधानिक फैसला लिया है। स्कूल में पढऩे वाली कन्याओं के अभिभावकों का कहना है कि प्राथमिक कन्या विद्यालय में 80 प्रतिशत अनुसूचित जाति तथा आईआरडीपी की कन्याएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बेहतर होता कि उनके लिए मल्टी पर्पज स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कल्चरल इंडोर स्टेडियम का बच्चों के खेलों के लिए निर्माण करवाया जाता।