हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया दयनीय, शिमला में किया शिक्षा को लेकर शिक्षाविदों से संवाद, भाजपा पर लगाए लोगों को लड़ाने व गुंडागर्दी फैलाने के आरोप

शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में सियासत गरमाने लगी है।भाजपा व कांग्रेस पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी ने भी चुनावों के लिए कमर कस ली है।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया आज शिमला पहुँचे और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभिभावकों और शिक्षाविदों से संवाद किया।मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।


मनीष सिसोदिया ने संवाद के बाद मीडिया के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दयनीय बताया और कहा कि हिमाचल सरकार ने सरकारी स्कूलों का बंटाधार कर दिया है। निज़ी स्कूलों को मनमानी लूट की खुली छुट दे रखी है।दिल्ली में यदि पांच साल साल में सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधार सकती है तो हिमाचल में भाजपा सरकार क्यों नहीं, हिमाचल के आठ हज़ार स्कूलों में एक या दो टीचर है जबकि दस हज़ार स्कूल एक या दो कमरों में चल रहे है।भाजपा केवल लडाई झगड़े और गुंडागर्दी करवाने में विश्वास रखती है काम करने में विश्वास नहीं रखती है।

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी कार्यकारिणी का गठन कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *