शिमला टाइम
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीपीआईएम ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है। हालांकि सरकार ने मामले की जॉच सीबीआई को देने का निर्णय लिया है लेकिन सीपीआईएम ने सीबीआई जांच से खुश नहीं है। सीपीआईएम ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले में सीटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है साथ ही डीजीपी को पद से हटाने की भी मांग की है।
सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि लाखों बच्चों के साथ खिलवाड़ हुआ है। इसलिए सरकार को गम्भीरता से मामले की जांच करवानी चाहिए और सीबीआई प्रदेश में इससे पहले गुड़िया केस में लीपापोती कर चुकी है। सीबीआई पर प्रदेश के लोगों को विश्वास नहीं है। सरकार सभी भर्तियां लोक सेवा आयोग और प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से करवाए ताकि भर्तियों में पारदर्शिता आए।