शिमला टाइम
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 5 नई गिरफ्तारियां की है। जिसमें पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। लेकिन विपक्ष ने इसे महज मामले पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की मुख्यमंत्री ने मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कहकर गुमराह किया। सीबीआई ने इस केस को अपने हाथ में नही लिया।अब प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने की बात कहकर कुछ लोगों को पकड़कर केस को बंद करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार व पुलिस हेड क्वार्टर के लोग शामिल हैं। पेपर लीक के असली किंगपिन शिमला में हैं। जिस तरह से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है उससे साबित होता है कि सरकार इसमें शामिल है। पेपर खरीदने वालों को ही गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस इससे सन्तुष्ट नही हैं एसआईटी से जांच कराकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं। सरकार सीबीआई जांच नही करा सकती है तो हाइकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए।