महाराष्‍ट्र, हरियाणा हिमाचल में 21 अक्‍टूबर को मतदान, 24 को गणना और नतीजे

शिमला टाइम, दिल्ली/शिमला
चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्‍ट्र और हरियाणा में 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। 24 को परिणाम आएगा। महाराष्‍ट्र में 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

वहीं हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्‍टूबर को वोट पड़ेंगे। चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। महाराष्‍ट्र में 8.94 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 1.28 करोड़ वोटर होंगे। महाराष्‍ट्र 1.8 लाख और हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्‍तेमाल होगा।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा सभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को समाप्त हो रहा है।चुनाव आयोग के अनुसार चुनावी खर्चे पर नजर रखी जाएगी. 30 दिन में उम्‍मीदवार को हिसाब किताब देना होगा। महाराष्‍ट्र और हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, गुजरात और पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की जाएगी। उम्‍मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी।

हिमाचल सहित अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान
चुनाव आयोग ने इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़,असम,गुजरात, हिमाचल प्रदेश,कर्नाटक,केरल, एमपी,मेघालय,ओडिशा,पुदुचेरी, पंजाब,राजस्थान,सिक्किम, तमिलनाडु,तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 64 सीटों के लिए 21 अक्टूबर उपचुनाव होगा और उनके नतीजे भी 24 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश की पच्छाद और धर्मशाला 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे देखते हुए कांगड़ा और सिरमौर जिला में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *