शिमला टाइम
आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम ने आज शिमला में सभी पार्टी प्रतिनिधियों, डीजीपी, मुख्य सचिव से बैठक की। इसके बाद शिमला पीटर हॉफ डीसी और एसपी की बैठक लेने पहुंचें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव किस तरह से करवाए जाएं इसको लेकर सभी पार्टी प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए हैं। इसके अलावा डीसी और एसपी के साथ भी बैठक की जा रही है। राजीव कुमार ने कहा है कि युवा मतदाताओं को मतदान के लिए कैसे प्रेरित किया जाए इसको लेकर चर्चा हुईं है। स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का मकसद है।
इस मौके पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से ऑनलाइन इलेक्शन क्विज प्रोग्राम का शुभारंभ भी किया गया।