पोलिंग अधिकारियों को दिया ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण

शिमला टाइम, रिकांगपिओ

जिला किन्नौर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन आज यहाँ खेल मैदान रिकांगपिओ में किया गया जिसमें 400 पोलिंग अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कर्तव्यों तथा जिम्मेवारियों बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि पोलिंग अधिकारियों से विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 04 नवंबर को पोलिंग पार्टी 01 से 80 के लिए तथा 05 नवंबर को पोलिंग पार्टी 81 से 160 के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचन अधिकारी निचार चन्द्र मोहन, सहायक निर्वाचन अधिकारी कल्पा कंचन देवी, डीएफएससी आदित्य बिंद्रा, खंड विकास अधिकारी कल्पा जगदीप, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *