प्रियंका गांधी वाड्रा संभालेंगी कांग्रेस के प्रचार की कमान, 31 अक्तूबर से 10 नवंबर तक करेंगी ताबड़तोड़ रैलियाँ रोड़ -शो

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कमान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संभालेंगी। 31 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रियंका गांधी वाड्रा एक के बाद एक रोड शो और रैली करने जा रही हैं। 31 अक्तूबर को कुल्लू में रोड शो मंडी में रैली, 3 नवंबर को नगरोटा में रोड शो चंबा में रैली, 7 नवंबर को हमीरपुर में रोड शो उना में रैली और 10 नवंबर को शिमला में रोड शो के साथ नाहन में प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली प्रस्तावित है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन के बाद पार्टी से बागी हुए नेताओं को भी मनाने के लिए पार्टी ने कसरत शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्रीय टीम का गठन किया गया है, जो बागियों को मना कर वापस पार्टी में लाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस नेता अनीश अहमद को बगावत खत्म करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी चुनाव तक हिमाचल में डटकर बागियों की वापसी की कोशिश करेंगे। हिमाचल कांग्रेस प्रशासनिक महासचिव यशवंत छाजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में बागियों की नाराजगी दूर करने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए जा रहे हैं। यह ऑब्जर्वर बागियों से बातचीत कर पार्टी के सभी नेताओं को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला साधते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हार को लेकर डरे हुए हैं। यही वजह है कि जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश में डट कर नेताओं के साथ संवाद करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *