शिमला टाइम
दिवाली के बाद कोटला बड़ोग प्रदेश की पहली काऊ सेंक्चुरी का शुभारंभ किया जाएगा। सड़क पर बेसहारा गौ वंश के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में राज्य सरकार का यह पहला बड़े स्तर का प्रयास है जबकि जल्द ही 3 और काऊ सेक्चुरियों को भी शुरू किया जाएगा।
यह जानकारी पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रेस क्लब में मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दुधारू पशुओं को विकसित करने की दिशा में अब केवल बछड़ियाँ ही पैदा करवाई जाएगी ताकि पशुओं को बेसहारा न छोड़ा जा सके। साथ ही मुर्रा नस्ल की भैंसों को पशु पालन के लिए दिया जाएगा।
2019-10-17