हिमाचल साइबर सेल ने ठगी करने वाली 6 वेबसाइटस के लिंक किए जारी, रहें सचेत

शिमला टाइम

प्राय़ः यह देखने मे आ रहा है कि वर्तमान मे साईबर अपराध का प्रचलन दिन प्रति दिन ब़ढ़ रहा है। साईबर अपराधी साईबर ठगी व ऑनलाईन पैसे एंठने के लिये नये से नये तरीके खोज रहे है। जिसमें मुख्यता मोबाईल फोन या इमेल पर मैसेज भेज कर कोई लिंक या वैबसाईट का हवाला देकर लोगों को जाल में फंसाते है। इसी परिदृश्य को देखते हुये एसपी सीआईडी/साइबर क्राइम ने वैबसाईट चिन्हित की है जिनके माध्यम से ये शातिर अपराधी पैन कार्ड बनाने के नाम पर, क्रैडिट व डैबिट कार्ड उपभोगताओं को रिवार्ड पोईंटस को रीडिम करवाने के नाम पर, अभ्यार्थियों को नौकरी दिलाने के नाम पर तथा उनका साक्षात्कार करवाने के नाम पर लिंक भेजकर ठगी को अंजाम देते है।

इन वैबसाईटस का विवरण इस प्रकार हैः-
https://applypanindia.in
http://bonusredeem.online
http://onlineoffer.in.net
http://rewardpoints.in.net
https://www.quickreplacement.com
https://www.quikr.com/jobs

स्टेट साइबर सेल ने समस्त जनता से अपील की है कि उपरोक्त विवरणित लिंक्स / वैबसाईटस को वास्तविक न माने और इनका प्रयोग व उपयोग न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *