डीसी शिमला बोले- आगामी बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

शिमला टाइम

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार, संजौली सड़क पर यातायात बाधित है। उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में कुफरी-फागु-ठियोग मार्ग से बर्फ हटा दी गई है और सड़क सुरक्षा के संदर्भ में पर्याप्त मात्रा में रेत फेंकी गई है।

उन्होंने बताया कि खड़ा पत्थर, रोहडू, चैपाल सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि शिमला-रामपुर सड़क नारकंडा के पास बंद है और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें धामी एवं मशोबरा से भेजी जा रही है। कुफरी-चायल सड़क में यातायात अवरूद्ध है और युद्ध स्तर पर बर्फ साफ करने का कार्य चल रहा है। 

अमित कश्यप ने बताया कि खदराला-सुंगरी-हाटू सड़क पर यातायात ठप है।  उन्होंने बताया कि डोडरा क्वार उपमंडल में खाद्य आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है और सभी सड़कें भारी बर्फबारी के कारण बंद है। 

उपायुक्त ने बताया कि आगामी बर्फबारी के दौर के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि लोगों को कोई असुविधा ना हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *