शिमला टाइम
राज्य अभी पिछली बर्फबारी से ही नहीं उबर पाया है कि अब लोहड़ी के दिन यानी 13 से फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से राज्य के 11 जिलों के लिए बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान लगाया है, जो एक सप्ताह तक चलेगी। इधर 13 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका 12 जनवरी को असर दिखेगा। 11 को मैदानी इलाकों को छोड़कर मिडिल हिल्स और पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश होगी। 12 को राज्य के मध्य पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में इसका असर ज्यादा होगा, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
13 को मैदानी इलाकों में येलो, मिडिल हिल्स और पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं। 16 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
ऐसे में अब सर्दी का सितम जरूर बढ़ेगा लेकिन बर्फ़बारी से हिमाचल जन्नत से कम नहीं लगेगा। बारिश और बर्फ़बारी पर्यटन के साथ ही फलों फसलों के लिए लाभकारी है। भविश्य में पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों के लिए भी भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा।