नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में कर्मियों ने ली संविधान की शपथ

शिमला टाइम, झाकड़ी

भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं भारतीय संविधान की गरिमा को बनाए रखने हेतु वीरवार को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से संविधान की शपथ दिलाई गई। प्रशासनिक भवन के “सभागार” में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों ने शपथ ली कि ” हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।”

एनजेएचपीएस के जनसम्पर्क प्रभारी ने बताया कि भारतीय गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को बनकर तैयार हुआ था । भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर ने इसका प्रारूप तैयार कर भारतीय संविधान को एक नए शिखर तक ले जाने पर महत्वपूर्ण योगदान दिया । तत्पश्चात डॉ भीमराव अम्बेडकर के 125वें जयन्ती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर, 2015 से संविधान दिवस के रूप में मनाया गया । संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर, 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया । दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने इस संविधान को अंगीगार किया था और पूर्णतयः गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से इस संविधान को अमल में लाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *