शिमला टाइम
पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश (PRUFHP) ने कर्मचारियों के छीने गए संवैधानिक हक पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर पंचायत चुनाव से एक मुहिम “आवाज़ पंचायत से संसद” तक शुरू की है। पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राज्य महामंत्री एलडी चौहान ने कहा कि समस्त पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों हेतु उन्ही उम्मीदवारों को कर्मचारी वोट व सपोर्ट करेंगे जो खुले तौर पर कर्मचारियों की पेंशन बहाली का समर्थन करेंगे, इसके लिए जो उम्मीदवार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया या वीडियो के माध्यम से समर्थन की बात करेंगे उन्ही उम्मीदवारों को प्रदेश के कर्मचारी खुलकर वोट भी करेंगे और सपोर्ट भी करेंगे। संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महासचिव राजिंदर स्वदेशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा, प्रमुख मीडिया प्रभारी दीप ठाकुर, मुख्य सलाहकार अशोक राजपूत, उपाध्यक्ष कुलदीप चंद व सुरिंदर पटियाल ने संयुक्त बयान में कहा कि पंचायत लोकतंत्र की सबसे निम्न व प्रथम कड़ी है इसलिए संवैधानिक हक की आवाज यहां भी गूँजनी चाहिए व हर पंचायत में ऐसा उमीदवार जीत कर जाए जो पेंशन बहाली का समर्थक व काबिल हो। बेशक पेंशन बहाली का मुद्दा पंचायत के अधिकार क्षेत्र से बाहर है लेकिन संयुक्त मोर्चा इस मुद्दे को पंचायत से लेकर संसद तक हर प्रतिनिधि तक ले जाना चाहता है । भविष्य में प्रदेश के कर्मचारी नेता भक्ति, पार्टी भक्ति व भाई भतीजावाद की बातों को दरकिनार करते हुए उसी उमीदवार /पार्टी को खुलकर वोट व सपोर्ट करेंगे जो पेंशन बहाली का खुलकर समर्थन करेंगे व इस संघर्ष में साथ देंगे ।
एल डी चौहान ने खुशी जाहिर की है कि प्रदेश के हर क्षेत्र से पढ़े लिखे व काबिल पंचायत चुनाव उम्मीदवार इस मुहिम का सोशल मीडिया व वादे के तहत खुलकर समर्थन कर रहे, जो काबिल उम्मीदवार नही है वो इससे कन्नी काटते हुए भी नजर आए है ।
प्रदेश का हर कर्मचारी मोर्चा की मुहिम के समर्थक उम्मीदवारों को अवश्य जिताएंगे, जो कि इस मुहिम की पहली सफलता होगी ।
2021-01-06