भाजपा का किसान-बागवान विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब
शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश कांगेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केन्द्र सरकार को किसान व बागवान विरोधी करार देते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने देश के किसानों व बागवानों के साथ कई योजनाओं के नाम पर धोखा किया है। उन्होंने कहा कि किसान फसल बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना देश के इतिहास में सबसे बड़े घोटालो के तौर पर जाने जाएगे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लोगों को इस से वंचित करके भाजपा से जुड़े लोगों को इस योजना का लाभ पंहुचाया गया जो कि इसके लिए पात्र नहीं थे। उन्होंने कहा कि इसमें करोड़ों रुपयों का घोलमाल हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र द्वारा वर्ष 2009 में शुरु की गई किसान फसल बीमा योजना को किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा करार दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की बीमा कम्पन्यिों के साथ मिलीभगत से इस योजना के तहत देश व हिमाचल के किसानों व बागवानों को ठगा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अब तक किसानों-बागवानों तथा सरकारी खजाने को बीमा कम्पनियों द्वारा अरबो रुपये ऐठे जा चुके हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि किसान फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान की भरपाई करने का ढोल पीटने वाली केन्द्र तथा राज्यों की सरकारें भी बीमा कम्पनियों को प्रीमियम राशि लूटा रही हैं परन्तु बीमा कम्पनियां फसलों के नुकसान की भरपाई करने में अभी तक नाकाम ही साबित हुई हैं। गौततलब है कि 2009 में शुरु की गई इस योजना में किसानों को उनकी फसल के नुकसान की भरपाई करना सरकार का उददेश्य था ताकि सूखा, बाढ़ अथवा प्राकृतिक आपदाओं के चलते नष्ट हुई फसलों के बदल में किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा सके। परन्तु बीमा कम्पनियों के साथ सरकारीतंत्र की मिलीभगत के चलते ये बीमा कम्पनियां तो मालामाल हो गई परन्तु देश का किसान 12 साल बाद भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि किसान फसल बीमा योजना तथा किसान सममान निधि योजना में अरबों रुपयों के घोटाला सामने आने सेे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। उन्हांेने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ देश का अन्नदाता पिछले लगभग दो माह से सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और देश की सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी है। वार्ता के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है। किसान आंदोलन में अब तक 60 से अधिक किसान मौत का ग्रास बन चुके हैं लेकिन केन्द्र सरकार अभी भी गम्भीर नहीं है। उन्होने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अन्नदाता को अपने अधिकार सुरक्षित करने के लिए जान तक गवानी पड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केन्द सरकार द्वारा चंद पुजीपतियों को लाभ पंहुचाने की नीयत से जल्दबाजी में कृर्षि कानून बनाकर देश के किसानों व बागवानों पर कुठाराघात किया है। इन कृर्षि कानूनों से देश के किसानों को कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। इन कृर्षि कानूनों को केवल पंुजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में बनाया गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और जब तक केन्द सरकार किसान विरोधी इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों का हर प्रकार से साथ देगी। उन्होने कहा कि किसान व बागवान की आवाज उठाना हम सब का कर्तब्य है। आंदोलनरत किसानों की उपेक्षा करके मोदी सरकार देश के इतिहास में सबसे अमानवीय व अहंकारी साबित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है और किसानों को उनको मिलने वाली देय बीमा राशि देने की भी मांग करती है।