जम्वाल नेता प्रतिपक्ष ने अपना चश्मा बदल दिया है जब वह सत्ता में थे तो उन्हें खुशहाली दिखती थी और अब जब वह विपक्ष में है तो शायद उन्होंने चश्मा बदल लिया है जिससे उन्हें सब विपरीत दिखता है
शिमला टाइम, शिमला
भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं वह अपने में ही हास्यपद है । उन्होंने कहा मुकेश अग्निहोत्री के बयानों से ऐसा लगता है कि जब वह सत्ता में थे और मंत्री थे तब हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बिल्कुल खत्म हो गए थे, प्रदेश की सड़के संगेमरमर की थी और किसी भी प्रकार की समस्या प्रदेश में थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि लगता है नेता प्रतिपक्ष ने अपना चश्मा बदल दिया है जब वह सत्ता में थे तो उन्हें खुशहाली दिखती थी और अब जब वह विपक्ष में है तो शायद उन्होंने चश्मा बदल लिया है जिससे उन्हें सब विपरीत दिखता है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बयानबाजी बिल्कुल बेतुकी है, वर्तमान में हिमाचल प्रदेश ने जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसमें महिलाओं के लिए गृहणी योजना जिसमें घर-घर तक मुफ्त गैस पहुंचाने का कार्य किया है , सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया और इस पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिम केयर योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को पांच लाख तक का कवर दिया जा रहा है जिससे जनता को बड़ा लाभ हो रहा है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता से सीधा संवाद करने का एक बड़ा प्रयास कर रहे हैं,जिसमें जनमंच और 1100 सेवा संकल्प हेल्पलाइन एक ऐसा माध्यम बन के सामने आ रहा है जिसमें जनता सीधा अपना काम लेकर सामने आ रही है किसी भी प्रकार की समस्या जनता को आ रही है तो वह सीधा मुख्यमंत्री के पास पहुंच रही है, यह अपने आप में ही एक ऐतिहासिक कदम है आज तक हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य भी एक तरफ मुख्यमंत्री से मिलते हैं और उन्हें उनका आदर सत्कार करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं और जैसे ही वहां से निकलते हैं तो वह भी बयानबाजी मुख्यमंत्री के खिलाफ करते हैं । यह मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट है, ऐसा लग रहा है कि वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक विक्रमादित्य में बयानों और लोक-प्रसिद्धि की प्रतियोगिता शुरू हो गई है ।