शिमला टाइम, शिमला
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के लिए विपिन सिंह परमार ने नामांकन पत्र भर दिया। मंगलवार सुबह बजट सत्र शुरू होने से पहले विपिन परमार ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को नामांकन पत्र सौंपा।
इस दौरान उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल व मंत्री व कई विधायक मौजूद रहे।
गौर ही कि सोमवार देर शाम सीएम जयराम ठाकुर ने विपिन परमार की विधानसभा अध्यक्ष बनाने का एलान किया था। जिसके बाद मंगलवार को नामांकन भर गया और अब बुधवार 26 फरवरी को अध्यक्ष का चुनाव होगा।
बता दें कि विपिन परमार के नामांकन दाखिल करते ही अब मंत्री के 3 पद खाली हो गए है। परमार जयराम कैबिनेट में स्वास्थ्य अहम विभाग संभाल रहे थे। जबकि इससे पूर्व लोक सभा चुनाव के दौरान किशन कपूर ने मंत्री पद छोड़ा था और चुनाव के दौरान ही सुखराम के पोते आश्रय द्वारा कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ने पर विवादों में आने से पिता अनिल शर्मा ने मंत्री पद छोड़ा था।