विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया आंकड़ो का मायाजाल, राज्यपाल ने सवा दो घंटे पढ़ा अभिभाषण, सीएम बोले- सरकार की रही अभूतपूर्व उपलब्धियां


शिमला टाइम, शिमला
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के एक साल की उपलब्धियों का ब्योरा सदन में रखा है। सरकार ने बीते एक साल में सभी वर्गो का विकास किया है और जनता ने भी सरकार के काम कि सराहना की है जिसका नतीजा लोकसभा चुनावों में प्रदेश कि 68 विधान सभाओ में बीजेपी को बढ़त के रूप में जनता दी है। सरकार ने जनता से जो वादे किये थे वह पूरे किये है।


वन्ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर कहा कि अभिभाषण में केवल मेरी सरकार के अलावा कुछ भी नहीं है। राज्यपाल अभिभाषण में सरकार को मेरी सरकार कि जगह मेरी सरकार पूरी तरह असफल सरकार कहना चाहिए था। अभिभाषण में 100 बार मेरी सरकार कहा गया है। राज्यपाल ने जिन योजनाओं का जिक्र किया वह सब योजनाये कांग्रेस सरकार की थी। सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई कार किया ही नहीं है इसलिए ऐसा दस्तावेज राज्यपाल से सवा दो घंटे पढ़ाकर उनसे भी जयादती की गयी है। कुल मिलाकर राज्यपाल का अभिभाषण आंकड़ो का मायाजाल था जो कि आम तौर पर बजट भाषण में होता था।

वन्ही कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी राज्यपाल के अभिभाषण को आकड़ो का मायाजाल बताया है और कहा कि प्रदेश के लोगों को जो सपना जयराम सरकार दिखा रही है हकीकत स्थिति इसके विपरीत है। प्रदेश में सड़को ,बेरोजगारी ,महगाई और स्वास्थ्य सेवाओ की हालत खस्ता है।मुख्यमंत्री अभी तक मंडी में एअरपोर्ट की औपचारिकताये ही पूरी नहीं कर सके है जिसे वे अपना सपना बताते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *