नड्डा ने याद की शिमला की वो सड़कें जहां कभी गुनगुनाते थे ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’

शिमला टाइम, शिमला
राजनीति को पार्टटाइम और हॉबी न समझे। राजनीति करोड़ो लोगों को बदलने का रास्ता है। इसलिए इसे हल्के में न लें। राजनीति में एंट्री है एग्जिट नहीं है। कमल का निशान चढ़ गया तो ठप्पा लग गया, ठप्पा लग गया तो टिक कर खेलो। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि स्वागत कई होते है, स्वागत कार्यक्रम में जाने के मौके भी बहुत से मिले लेकिन ये कार्यक्रम भावना का है। यहां ऐसा कोई चेहरा नहीं जिनके साथ काम न किया हो। ऐसे लोगों के साथ जब मिलने का मौका मिलता हो तो समझ सकते है कि मेरी क्या स्थिति है।
चौड़ा मैदान सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि इस सड़क पर पैदल सफर किया करते थे गाना गाया करते थे हम होंगे कामयाब। ताजपोशी के लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देश के सभी राज्यों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि जिसको भी बीजेपी के साथ जुड़ने का मौका मिला है वह अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझता है। बीजेपी अकेली पार्टी है जो विचारधारा के साथ जुड़कर खड़ी है। बाकी सभी पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद पर चलती है बीजेपी मात्र ऐसी पार्टी है जो विचारधारा पर चलती है।
दुनिया की सारी ताकतें खड़ी हो जाए फिर भी हमारी विचारधारा को तोड़ा नहीं जा सकता। आज हमारा विरोधी भी विकास की बात करने को मजबूर होता है। ऐसी पार्टी जिसकी सरकारें समय -समय पर अपना रिपोर्ट कार्ड डंके की चोट पर रखती है।
उन्होंने कहा कि मोदी का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ा है। इसलिए दुनिया के नेता भारत को देखने का नज़रिया बदल रहें हैं। केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए कामों को भी जेपी नड्डा ने गिनाया। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुर्सी हमारा माध्यम नहीं था कुर्सी हमारा रास्ता था।
उन्होंने कहा ये हमारा ही समाज ही है जिसने सत्ती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म किया और अब मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निज़ात दिलाई।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश पहले और वोट बैंक बाद में है।

जयराम जी नेशनल हाईवे का काम हुआ की नहीं????

नड्डा ने कहा कि सभागार में संबोधित करते हुए सीएम जयराम से पूछा कि 69 नेशनल हाईवे में से 55 का काम तेजी से चला है या नहीं। उन्होंने कहा कि एनएच की डीपीआर इसी सरकार में बनी है। उन्होंने कहा कि सड़क, पानी के बाद अब हिमाचल के पास संवेदनशील मुख्यमंत्री है। जो संस्कारी है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमारा अधिकार है और ये अधिकार हम हिमाचली छोड़ेंगे। हिमाचल ने हर कदम में जगत प्रकाश नड्डा का सहयोग व समर्थन किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आया राम गया राम का काम है छोड़ना होगा कि 5 साल बाद कांग्रेस आएगी 5 साल बाद बीजेपी आएगी। प्रदेश में लगातार 15 साल तक बीजेपी सरकार रिपीट करवानी है और जयराम के नेतृत्व में सरकार बनानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *