फर्जी डिग्री मामले में विधानसभा में गहमागहमी, शिक्षा मंत्री ने कही जांच की बात

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में उठे निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले  को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है।

बजट सत्र के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने हिमाचल प्रदेश के दो निजी विश्व विधालयों में फ़र्ज़ी तरीके से डिग्रियां बांटने का मामला उठाया ।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यह तो विधानसभा अध्यक्ष की शालीनता है जो कि नेता प्रतिपक्ष को बिना नियम के तहत तथा सदन को नोटिस दिए बिना महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन में प्रश्न पूछने दिया । वहीं इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से अपील की कि वह निजी विश्वविद्यालय डिग्री फर्जीवाड़ा मामले को नियमों के तहत सदन में चर्चा के लिए लाएं ।
इस पर सदन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि देश भर की करीब दो दर्जन से ज्यादा निजी विश्व विद्यालय को लेकर यूजीसी ने नोटिस जारी किया है, जिसमे हिमाचल प्रदेश के दो निजी विश्व विद्यालयों का नाम भी है। सरकार नियमों के तहत पूरे मामले की जांच करवाएगी ।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार के ध्यान में मामला आया है, इसका संज्ञान लिया गया है। जांच करवाई जाएगी और जो भी सामने आएगा उस आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पूरे मामले को लेकर नियामक आयोग से विभाग को पत्र मिला है जिसके चलते विभाग एवम सरकार ने पूरे मामले की जांच को लेकर पुलिस महा निर्देशक को जांच के आदेश किए है । पुलिस भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच करने की कोशिश कर रही है ।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यूजीसी ने एक सरसरी सी चिट्ठी लगाकर हिमाचल प्रदेश सरकार को मामला भेजा की। निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में हिमाचल की भी दो विश्वविद्यालय हैं जिन्होंने प्रदेश के युवाओं को फर्जी डिग्री आबंटित की है।   

यूजीसी द्वारा भेजी गई अज्ञात शिकायत पत्र को शिक्षा विभाग ने नियामक आयोग को पड़ताल के लिएइज भेजा। जिसमें नियामक आयोग ने उस पत्र को उचित कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अज्ञात कंप्लेंट को  पुलिस महा अधीक्षक बीजेपी के पुलिस  महा निदेशक को पूरा मामला जांच के लिए भेजा गया तथा कहा गया कि पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच हो ।

वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच भी उसी तरह से सीबीआई के सुपुर्द कर देनी चाहिए जिस तरह से छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है तथा दोषियों के खिलाफ धरपकड़ शुरू कर दी गई है। विपक्ष ने कहा कि सदन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में 16 ,17  निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में दो विश्वविद्यालय हिमाचल से भी संबंधित हैं। 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही प्रदेश सरकार को कहा कि निजी विश्वविद्यालय प्रशासन स्थानों पर नियंत्रण करें। सोलन जिला की बात की जाए तो सोलन में ही  लगभग 10 से 15 निजी संस्थान एवं विश्वविद्यालय विद्यमान है।

विपक्ष ने कहा कि सरकार केवल यह कहकर कि निजी विश्वविद्यालय तथा शिक्षा संस्थानों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है तथा नियामक आयोग द्वारा ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है तो यह गलत है सरकार अपना पल्लू इस तरह की बयानबाजी से नहीं झाड़ सकती है। सरकार को पूरे मामले की गहनता से छानबीन तथा जांच करनी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश देने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *