शिमला टाइम
राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय की राजभवन शिमला से पूरे सम्मान के साथ आज विदाई हुई।राजभवन में राज्यपाल के सम्मान में विदाई समारोह हुआ जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कई मंत्री सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश के लोगो और सरकार ने जो उनको प्यार दिया है वह उसे कभी भुला नहीं सकते।राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह से जन्म लेने के बाद एक बेटी को उसके घर मे प्यार मिलता है और बड़ी होकर उसकी शादी करके उसको विदाई दी जाती है उसी तरह से प्रदेश के लोगों ने उनको भी प्यार दिया है आज उनकी मायके से ससुराल के लिए विदाई हो रही है।राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय अब हरियाणा के राज्यपाल के रूप में कार्य भार संभालेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यकाल सदैव स्मर्ण रहेगा। वह सरल तथा सहज सहभाव वाले वयक्ति है। अपने नेतृत्व का निर्वहन कर हिमाचल प्रदेश से आज जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें सुभकामनाएं देता हूँ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश की प्रगति के लिए सदैव प्रदेश सरकार को प्रेरित किया है तथा उन्होंने केंद्र में बतौर कैबिनेट मंत्री रहे तथा सांसद रहे किए गए कार्यों का भी उल्लेख करते हुए कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते थे क्या कुछ और प्रदेश के हित में किया जा सकता है उसको लेकर भी प्रदेश सरकार को सलाह मशवरा देते रहते थे।